Ticker

6/recent/ticker-posts

Vital news : सुशांत केस : सीबीआई द्वारा जांच की करवाई आगे बढ रही है

 सुशांत केस में रिया को ही मुख्य आरोपी माना जा रहा है और यह मानना बहुत हद तक सत्य साबित हो रही है , सीबीआई की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है , वैसे वैसे सुशांत के कातिलों के समीप पहुंच रही है सीबीआई  की टीम। जल्द ही पूरे क्राइम से पर्दा हटेगा ,

बहुत सारी बाते ऎसे पता चल रहा है जो की कातिलों को पकड़ने में सीबीआई को बहुत मदद हो रहा है , 

कातिलों द्वारा किया गया करनामा धीरे धीरे सामने आ रही है , 

जानिए क्या राज है 13 जून के रात की 

सुशांत के पड़ोसी का बयान - 

सुशांत के पड़ोसी का कहना है कि सुशांत के रूम का लाइट 13 जून को 10 बजे तक बंद हो जाती है हालाकी ऎसा कभी नहीं होता था  जबकि किचन की लाइट ऑन थी , ये बात उनके पड़ोसी को अजीब भी लगा 

कुक नीरज का बयान -

कुक नीरज का कहना है कि 14 जून को सुशांत सर नीरज से नारियल पानी मागते है और जूस भी पीते है जबकि पोस्मार्टम में जूस का कोई  नाम भी नहीं है , अब ये बाते कहा तक सही है ये तो सीबीआई से ही पता चलेगा। 

 चाबिवाले वाले का बयान -

चबीवाला भी इस केस का महत्तवपूर्ण किरायदार है , उसका कहना है कि लगभग 1बजे उसके phone पे कॉल आता है ,जो सिद्धार्थ पिठानी करता है और कहता है, एक लोक तोड़ना है कोई अंदर रूम में सो रहा है और बहुत देर से गेट नहीं खोल रहे है।  तब चाबिवाला ने लोक का फोटो मांगता है।  और सिद्धार्थ पिठानी दूसरे लोक का फोटो भेज कर कहता है इसी प्रकार का लोक है।   लेकिन चाबीवाला नहीं मानता है  और वह उसी लोक का फोटो मांगता है 

CBI द्वारा चारो लोग का पूछताछ 

जब सीबीआई चारों से पूछताछ कर रही थी, तब नीरज और सिद्धार्थ के बयान में विरोधाभास हो रहा था। और इसी को लेकर वहां ये लोग आपस में लड़ पड़े। सीबीआई की टीम उनकी हरकत को नोट करते गए। 

जब तक सीबीआई का रिपोर्ट नहीं आ जाता, तब तक हमे कुछ भी नहीं निर्णय सुनाना है। , 

Post a Comment

0 Comments