Ticker

6/recent/ticker-posts

Chemistry full chapter , class 10th , कार्बनिक यौगिक का नामकरण,

कार्बनिक यौगिक का IUPAC नामकरण (IUPAC Nomenclature of organic compounds)



कार्बनिक यौगिक के नामकरण की मुख्यतः दो विधियां है।  


1. साधारण प्रणाली (common system ) - प्रारंभ में कार्बनिक योगिकों के नाम उनकी प्राप्ति के स्रोत के आधार पर रखे गए।  जैसे , फार्मिक अम्ल (HCOOH) को सर्वप्रथम लाल चिटी से प्राप्त किया गया था।  लैटिन में लाल चिटी को फॉमिकस (formicus) कहते है।  

2.IUPAC (International Union of pure and Applied Chemistry ) प्रणाली 


संतृप्त हाइड्रोकार्बन 


संतृप्त हाइड्रोकार्बन में कार्बन कार्बन के बीच एकल बंध होता है।  

 


ऐल्केन - IUPAC प्रणाली में सभी कार्बनिक यौगिक को हाइड्रोकार्बनो का व्युत्पन ( Derivative) माना जाता है।  तथा कार्बनिक योगिकों के नाम उनके संगत के हाइड्रोकार्बन के नाम पर ही आधारित होते है। अतः सर्वप्रथम संतृप्त हाइड्रोकार्बन के नामकरण के संबंध में नियम बनाए गए जिसके अनुसार प्रथम चार सदस्यो को साधारण नामो से व्यक्त किया जाता है। बाद वाले सदस्यो के नामकरण में उनमें उपस्थित कार्बन परमाणु की संख्या को ग्रीक संख्याओं (Greek numerals ) ke नाम के अंत में 'एन (ane)' अनुलग्न (Suffix) लगाया जाता है।  उदहारण के लिए C5H12 के नामकरण में चुकीं कार्बन की संख्या 5 है। तथा ग्रीक में 5 को पेंटा (penta) कहा जाता है।  अतः C5H12 के नामकरण में ग्रीक संख्या पेंटा(penta) कहा जाता है।  अतः C5H12 के नामकरण में ग्रीक संख्या पेंटा से आकर की मात्रा (|) हटाकर पेंट में एन जोड़ दिया जाता है।  

नाम

सूत्र संघानित सूत्र
मीथेन CH4 CH4
एथेन C2H6 CH3-CH3
प्रोपन C3H8 CH3-CH2-CH3
ब्यूटेन C4H10 CH3-CH2-CH2-CH3
पेंटेन C5H12 CH3-CH2-CH2-CH2-CH3
हेक्सेन C6H14 CH3-CH2-CH2-CH2-CH2-CH3

Post a Comment

0 Comments