Ticker

6/recent/ticker-posts

Vital news : IIT & NEET की exam postponed होगा या नहीं ?

 IIT और NEET की EXAM POSTPONED होने के कगार पर है।   ये वक्त बताएगा लेकिन अभी सभी जगहों से सरकार पर आवाज उठाया जा रहा है।  

इस exam को लेकर लोगो कहना है कि सरकार छात्रों के साथ गलत कर रही है। " जान है तब तो जहान है " 

लोगो का कहना है जब देश में 500-600 करोना मरीज थे तो पूरे देश में लॉकडाउन लगा था और जब करोना बढ़ रही है तो क्या सरकार सो रही हैं।  अब लॉकडॉउन क्यों नहीं कर रही है।   

इस मामले मै छात्रों ने भी नाराजगी जताते हुए कहा है कि सरकार हमारी जान से खेलना चाहती है।  एक तो ट्रेन और बस तक नहीं चल रही है और exam कैसे देने जाया जाए, 32 लाख छात्रों को exam देने जाना है।  तो social distancing की तो धाजिया उड़ जाएगी।  

इस मामले मै अभिभावक का भी यही कहना है कि हम अपने बच्चे को कैसे मौत के मुंह में ढकेल दे।  ये तो नाइंशफी है। 

जिनके पास कोई सूबिधा नहीं है ओ लोग कैसे अपने बच्चे को लेकर जाएंगे।  ऐसी असुविधा जनक बाते सरकार को सोभा नहीं देती।   

फिलहाल सरकार को 2-3 महीने के लिए सारे exam postponed कर देना चाहिए।  जबकि मोदी सरकार में दावा किया है कि दिसंबर अंतिम तक वैक्सीन आ जाएगी।  तो क्यों ना हम वैक्सीन का इंतजार करे।   

ऐसे समय में कोई exam नहीं लेना चाहिए , कुछ छात्रों की भी समस्या समझना चाहिए सरकार  कब तक चूपी साधेगी अब तो बोलना चाहिए

साथ ही 6 सितम्बर को nda का भी एग्जाम है ऐसे में लोग कैसे exam देने जायेगे 

 

Post a Comment

0 Comments