Ticker

6/recent/ticker-posts

Vital news: SSR CASE - रिया के घर आज एनसीबी की टीम ने छापा मारा है। सुशांत के इंसाफ के लिए उठते आवाज को बंद क्यों किया जा रहा है,

 सुशांत सिंह राजपूत के हत्या केस को सीबीआई जैसे जैस आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे केस फस्ता जा रहा है।  अब इस केस पर तीन तीन टीम काम कर रही है, सीबीआई , एनसीबी और ईडी ये तीनों अपने अपने एंगल से काम कर रहे है , 


सीबीआई

सीबीआई  को जांच करते हुए बहुत समय हो गया है परन्तु अब तक कोई भी ऑफिस याल सूचना नहीं आई है परन्तु केस में धीरे धीरे और भी नए लोग सम्मिल हो रहे है, अब सीबीआई दिशा केस जो मुंबई पुलिस द्वारा सुसाइड घोषित कर दिया गया था , अब उस केस को सुशांत सिंह राजपूत के केस से जोड़ कर देख रही है।  एंसे में दिशा के कातिलों का बचना impossible हो जाता है क्युकी इंडिया कि सबसे बड़ी टीम उस लीड करेगी
कल ही दिशा से कंपनी मैनेजर से 3 घंटे पूछताछ हुई है। 

एनसीबी

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब एनसीबी की भूमिका अहम है। जल्द ही एक वॉट्सएप चेट viral हुआ है , जिसमें रिया और शाउविक के बात हुआ है जिसमें ड्रकस के उपर बाते हो रही है ,
रिया अपने interview में बोली थी कि ड्रक़्स से दूर दूर मेरा संपर्क नहीं है , जो कि इस चेट से साफ साफ मालूम ही रहा है कि रिया द्रकस लेती थी आज ही रिया के घर एनसीबी ने रिया के घर छापा मारा गया है और साथ ही साविक को अपने साथ एनसीबी के टीम ले कर चल गई ,
आज सुबह 6.30 में ही एनसीबी ने बहुत जगह एक बार छापा मारा है।
सैम टाइम पर मिरांडा के घर भी एनसीबी की टीम ने छापा मारा और साथ में लेकर एनसीबी ऑफिस के गए
मुंबई ड्रक का नगरी है यहां सारे हेरो दरक्स लिया करते है। 

ईडी

ईडी ने पहले ही दिन से सुशांत सिंह राजपूत के केस को महत्व दे रहे है।  ईडी ने ही सारी पोल खोली है और  चाहे द्रक़्स हो या पैसे की बात ये सारे खुलासा ईडी द्वारा ही किया गया है , फिलहाल तो ईडी ने सारे फाइल सीबीआई को से दी है ,

सुशांत सिंह राजपूत के लिए  इंसाफ मागने वाले को दबाया जा रहा है। 

कंगना ने पहले दिन से ही सुशांत के इंसाफ के लिए आवाज उठा रही है।  परंतु कुछ दिनों से उनको दमकी दिया जा रही है। ऎसा मुंबई में ही क्यों हो रहा है। 
क्या इस केस से राजनीतिक पार्टियां को गिरने की संभावना है।  क्यों प्रतिदिन नए नए करनामे कर रही है महाराष्ट्र सरकार , क्यों अपनी बेजती करवाने पर तुली है




Post a Comment

0 Comments