Ticker

6/recent/ticker-posts

क्या ब्लॉगिंग के लिए custum domain लेना चाहिए या नहीं ? ब्लॉगिंग कैसे की जाती है

 आज हम सब जानते है। की आज की दुनिया में ब्लॉगिंग एक बहुत बडा प्लेटफार्म बन चुका है। ब्लॉगिंग से लोग आज के दिन में बहुत सारे लोग पैसा कमा रहे है। 


Online मोबाइल से पैसा कैसे कमाए

क्या ब्लॉगिंग के लिए domain को buy करना जरूरी है ? आइए जानते है पूरी डिटेल मे,

अगर आप ब्लॉगिंग के फील्ड में है या ब्लॉगिंग के फील्ड में जाना चाहते है तो आपको custum domain लेना चाहिए या नहीं ? 
अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है तो पहले ये जान लेना जरूरी है कि आप को गूगल से एडसेंस का approval चाहिए। क्योंकि गूगल कभी भी आपको आपके ब्लॉग के views का पैसा नहीं देता है। ओ अपने एड्स के पैसे देता है, जिसके लिए आपको adsence का approval चाहिए ।

Adsense के approval के लिए क्या करे  

 आप blogging website blogger पर बनाते है 
तो आपको adsence मिल सकता है परन्तु थोड़ी ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा। और अगर अपने website किसी और प्लेटफार्म से बनाया है तो आपको custum domain लेना पड़ेगा। 

Custum domain से क्या क्या फायदा है 

  • सबसे पहली बात तो आपको Google Adsense approval के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पढ़ेगा। 
  • आपका website Google में जल्दी रैंक करेगा 
  • आपके ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक आएगी ।
  • ट्रैफिक की वजह से अधिक income होगी। 

Post a Comment

1 Comments