Ticker

6/recent/ticker-posts

Free में वेबसाइट कैसे बनाए, और पैसा कैसे कमाए, अलग - अलग तरह के वेबसाइट बनाना सीखें।

 Free में वेबसाइट कैसे बनाए, और पैसा कैसे कमाए ब्लॉग से, blogger से सम्बन्धित जानकारियों को जानने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे। 


हेल्लो दोस्तो, मै आज आप लोगो को blogger से वेबसाइट कैसे बनाते है? ये सीखने जा रहे है 

Blogger पर वेबसाइट बनाने के लिए निम्नलिखित step को फॉलो करना पड़ेगा।

Step 1. Google में जा कर blogger.com search करिये। 

उसके बाद आपके सामने एक नया interface open होगा , जिस पे आपको Create your blog दिखेगा जिसपे आपको क्लीक करना है 

    • इसके बाद आप अपने gmail I'd से लॉगिन कर लीजिए
    •  इसके बाद continue to blogger पर क्लिक कर दीजिए
    •  फिर create new blog पर क्लिक करे।

    उसके बाद आपके सामने ऐसा interface आएगा जिस पर आपको अपना ब्लॉग का title लिखने को बोलेगा। एक अच्छा सा title लिख दे और next पर क्लिक करे 

    उसके बाद आपके सामने ऐसा interface open होगा, जिस पर आपको अपना ब्लॉग का domain name डालने को बोलेगा, आप एक यूनिक ओर छोटा है name डालियेगा जिससे लोगो को अच्छा से आपकी domain याद है जाए।
    Domain name डालने के बाद next पर click कर दे।
     Note- अगर आपके आपके पास custum domain हैं तो आप अपना domain name verify कर सकते है
    ओर नहीं भी है तो कोई बात नहीं blogspot.com का टैग आपके domain ke जुड़ा रहेगा ।
    उसके बाद आपके सामने एक ऐसा interface open होगा जिसमें आपसे display name मांगेगा ।
    आप अपने website पर क्या name show कराना चाहते है। ओ आपपे depend करता है
    Name डालने के बाद फिनिश पर क्लिक करे।  
    • आपका वेबसाइट बन चुका है लेकिन इसके बाद setting बहुत मायने करता है। 
    • आप अपना टेम्पलेट कैसा रखना चाहते हैं ।
    • ओर Adsense approval के लिए आपको पेज कैसे बनाने है ?
    • ये सारी जानकारियां लेने के लिए ब्लॉग पर बने रहे 

    इसके बाद आपको सबसे पहले टेम्पलेट को choose  करनी होगी। इसलिए आप theme पर क्लिक करे।

    Theme पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐसा interface open होगा। जिसमे से आप एक कोई भी theme ko choose करके अपने ब्लॉग पर लगा सकते है।  अगर आपको इस में से कोई भी पसंद नहीं आया तो हम आपके लिए अच्छे अच्छे theme free of cost में दे सकते है इसके लिए आपको हमसे contact करना होगा। Contact के लिए contact us पर क्लिक करना होगा। 



    इसके बाद layout का setting अपने अनुसार कर सकते है इसमें कौन सी function को कैसे सेट करना है। ओ आप पर depend करता है। और अगर आपको इसमें कोई problem हैं तो हमसे contact कर सकते है। 

    इसके बाद आप back जाए और page पर क्लिक करे 
    पेज पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया interface होगा जिसमे नीचे की ओर एक प्लस का symbol दिखेगा। जैसा कि नीचे के फोटो में दिखाया गया है।  इस प्लस वाले बटन पर क्लिक करें

    इसके बाद आप चार page create करे। 
    • About us - इसमें आप अपने बारे में लिख सकते है। और अपने website के बारे में लिख सकते है , किस बारे में आपका website हैं अपनी पूरी information से सकते है
    • Contact us - इसमें आप अपना contact no. , email I'd , Facebook I'd or  Instagram I'd दे सकते है और contact form भी provide कर सकते है। 
    • Privicy policy - इसमें आप अपने website का पूरी rule दे सकते है। अगर आपको privicy policy nhi लिखने आ रहा है तो privicy policy genreter से genrete कर सकते है।  कोई problem नहीं है। लेकिन हो सकता है इसपर copyright लग सकता है ,इसके लिए एक अलग से ब्लॉग लिख दूंगा 
    • Term and condition - इसके नाम से ही पता चल रहा है क्या लिखना है , इसको भी free में genrete कर सकते है। इसके लिए नए ब्लॉग बना दूंगा । ओर उसका लिंक इसमें दे दूंगा । 
    • Disclaimer - इसमें भी same process हैं । 
    इसके बाद आप setting में जाए और description  को लिखे । ब्लॉग से releted ही description लिखे जिससे आपको index में बहुत help होगा । ओर भी बहुत सारी setting है, जिसके बारे में आपको next blog में बताऊंगा ।

    इसके बाद आपका website एक दम तैयार हो गया है। अब आपको केवल पोस्ट लिखना बाकी है। 
    अब post पर क्लिक करके आप अपने पोस्ट को create करे
     
    1. Vital - अगर आपको अभी कोई problem है तो आप हमसे contact कर सकते है।  या फिर कॉमेंट में लिख सकते है । Thanks for reading my blog





    Post a Comment

    0 Comments