Ticker

6/recent/ticker-posts

Vital news : SSR CASE - सुशांत का एक पैर टूटा हुआ था, जाने पूरी जानकारियां।

 आज के बाद लोगो का भ्रम दूर हो जाएगा , कुछ ऐसा हाथ आया है कि सब साफ कर देगा। सुशांत का शव उठाने का यह दावा है कि ये सुसाइड नहीं हत्या है, किसी भी तरह से ये सुसाइड नहीं लगता ,  सुसाइड कहने वाले लोग के मुंह पर एक तरह का तमाचा है।  ऐसा सोच कर भी आपका हृदय काप जाएगा। 


शव उठाने वाले का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत के एक पैर टूटा हुआ है , और एक पैर पूरी तरह से सुजा हुआ था।  एक पैर मोटा तो एक पैर पतला।  उसका ये भी कहना है कि उनके गले पर बहुत सारी शुई की निशान थी।  और तलवे पे भी शुई की निशान थी।   उसका कहना है कि मैंने बहुत सारे शव देखा है , ये शव सबसे अलग थी यह एक प्लानिंग के साथ मर्डर है , 

शव उठाने ने यह भी कहा कि डॉक्टर आपस में बाते कर रहे थे जानिए क्या बाते कर रहे थे।  

शव उठाने वाले ने ये भी कहा।  वाहा डॉक्टर आपस में बात कर रहे थे कि ये सुसाइड नहीं मर्डर है 

किसके दबाव में आकर डॉक्टर ने ये सुसाइड घोषित कर दिया सबसे रोचक वाली बात तो ये है कि सारे डॉक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम के बाद छुट्टी पे भेज दिया गया।  अभी सीबीआई का जांच चल रही है 


सिद्धार्थ पीठानी 

जब मीडिया ने सिद्धार्थ पीठानि का पीछा किया और बात करना चाहते है तो सिद्धार्थ पिठानी सवालों से बचते नजर आए परंतु उन्होंने ये कबूला की 13 जून के रात कुछ लोग सुशांत सिंह राजपूत के घर आए थे। बाकी सारे सवालों से बचते नजर आए 

रिया चक्रवर्ती 


कल  रात जब सीबीआई कि पूछताछ के बाद रिया घर पहुंचती है , परंतु घर पर पहले से ही मीडिया पहुंची थी , मीडिया को देख कर अपनी कार को घर से लेकर भाग जाती है  परन्तु वाहा से जाने के बाद मीडिया उनका पीछा करती हैं परन्तु रिया की कार मुंबई पुलिस स्टेशन जा रुकती है।  जहां पुलिस उनसे कंप्लेन लिखवाता है और रिया के साथ पुलिस उनके घर तक छोड़ने आता है।   

Post a Comment

1 Comments