Ticker

6/recent/ticker-posts

Vital news: बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को गिरा दिया, रिया गिरफ्तार हो गई ज्यादा पढ़ने के लिए क्लिक करे

 रिया की गिरफ्तारी से बॉलीवुड में हंगामा हो गया है , क्युकी की द्रकस को लेकर बहुत लोग अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रहे है।  एनसीबी ने कुल 10 लोग को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे रिया और उसके भाई भी शामिल है , लोगो का कहना है रिया बोलेगी तो कई राज खुलेगी , रिया की रिहाई को लेकर रिया के वकील लगातार प्रयास कर रहे है , परंतु एनसीबी के पास रिया के खिलाफ बहुत सारे सबूत है , इसलिए कोई भी हालत में एनसीबी कोर्ट से अपील करेगी, की रिया की नहीं छोड़ा जाए , क्युकी draks बॉलीवुड में बहुत ज्यादा है , यहां draks पार्टी होती है , 


बॉलीवुड में draks को लेकर कंगना ने पूरे बॉलीवुड माफिया को उजागर की थी , परंतु ये सारा मामला राजनीतिक हो गया , इस बात पर पूरे महाराष्ट्र सरकार को हिला दिया ,
कंगना ने एक ट्वीट की थी जिसमें कहीं थी कि मुंबई pok जैसा हो गया है , इस महाराष्ट्र सरकार संजय रावत ने पलटवार किया और कंगना को असब्द कहा जिसको लेकर कंगना ने पलटवार में कहीं - मुंबई किसी कि बाप की नहीं है , मै मुंबई 9 तारीख को आयुगी जिसमें दम है ओ रोके ,

मोदी सरकार ने कंगना को लेकर y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करा दी ,कंगना के  फ्लाइट से उतने के बाद रोड पर शिव सेना की सपोर्टर ने पहले से ही रोड जाम कर के रखा था परन्तु इससे उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा

बीएमसी

कंगना के ऑफिस को बीएमसी ने तोड दिया , जिसके बाद लोगो का गुस्सा भड़क गया , लोग करोना काल में भी कंगना के ऑफिस के बाहर  बहुत ज्यादा संख्या में पहुंच गए ,  सरकार ने कंगना के सपोर्टर पर भी लाठी चार्ज करवा दी ,

हाई कोर्ट

बीएमसी से हाई कोर्ट ने रिपोर्ट मांगी है , कंगना की घर को हाई कोर्ट ने तोड़ने पर रोक दिया है।  कंगना के वकील ने वीडियो कन्फिग्रेंसी के जरिए कोर्ट में अपना दलील रख रहे है। 

Post a Comment

0 Comments